img-fluid

CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ED अधिकारी को किया गिरफ्तार, ज्वेलर से 20 लाख की ले रहा था घूस

August 09, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक सहायक निदेशक (Assistant Director) को मुंबई के एक ज्वेलर से 20 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। सीबीआई के अनुसार, ईडी ने 3 और 4 अगस्त को ज्वेलर के परिसरों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव ने ज्वेलर के बेटे को 25 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने पर गिरफ्तार करने की कथित तौर पर धमकी दी थी।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बातचीत के दौरान ईडी अधिकारी ने रकम घटाकर 20 लाख रुपये कर दी। उन्होंने बताया कि संदीप यादव, जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारी हैं, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।


बेटे को बचाने के लिए मांगी घूस
ईडी अधिकारी ने एजेंसी द्वारा दर्ज केस में ज्वेलर के बेटे को राहत देने के लिए उससे पहले 25 लाख की रिश्वत मांगी। हालांकि बाद में बातचीत के बाद 20 लाख रुपए पर सहमति बनी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को ईडी के एक अधिकारी द्वारा घूस मांगे जाने को लेकर शिकायत मिली। जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी ने जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि सीबीआई ईडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2023 में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के बिजनेसमैन अमन ढल्ल को बचाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर सहित छह अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

Share:

  • शेयर बाजार में मजबूत बढ़त; सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के पार

    Fri Aug 9 , 2024
    नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों (Positive global cues) के बाद घरेलू शेयर बाजार ( stock market) में शानदार बढ़त दिखी। सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1,000 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी (Nifty) 24,350 के स्तर से ऊपर पहुंच गया। अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved