
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस (Congress) ने अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (Qazi Mohammad Nizamuddin) को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है। जारी बयान के मुताबिक, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित की है। अब तक दीपक बाबरिया हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली का प्रभार संभाल रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जो स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है, उसकी अध्यक्ष एस मीनाक्षी नटराजन को बनाया गया है। इसके सदस्य इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल होंगे। खरगे ने निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह दिल्ली के प्रभारी महासचिव के रूप में बाबरिया के योगदान की सराहना करती है।
जारी बयान में कहा गया है कि एआईसीसी प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी सभी एआईसीसी सचिव स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। काजी निजामुद्दीन उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके पिता काजी मोहम्मद मोहियुद्दीन की गिनती भी कद्दावर नेताओं में होती है।
काजी निजामुद्दीन को कश्मीर में मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया था। वह कई राज्यों में कांग्रेस के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने हैं कांग्रेस ने उनको दिल्ली में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हाल के दिनों में देखा गया है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। देखने वाली बात होगी कि काजी निजामुद्दीन इन चुनावों में क्या कमाल दिखाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved