
नई दिल्ली. Delhi -NCR में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं (Strong winds) के साथ भारी बारिश (heavy rains) हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि (hail storm) भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
पालम मौसम केंद्र ने 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की पुष्टि की है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट सुबह 8.30 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही आईएमडी ने लोगों को घरों के भीतर ही रहने और खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है. आईएमडी ने किसी भी तरह की यात्रा से बचने की भी सलाह दी है.
मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है. वहीं, गुरुवार को सफदरजंग स्थित दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी का स्तर 59 प्रतिशत था, जो शाम 5:30 बजे तक घटकर 43 प्रतिशत रह गया.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है.
ओडिशा में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में अगले दो घंटों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन हवाओं से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, बिजली और संचार लाइनों के बाधित होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, और खुले में न निकलें. किसानों को कहा गया है कि वे खराब मौसम के कारण अपने कृषि कार्य रोक दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved