img-fluid

Delhi Elections: संघ के साथ 3 दिन मंथन के बाद BJP के 70 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार!

December 27, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के चुनावी दंगल (Election riot) के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आपस में खूब तीखे जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की लिस्ट (Candidates list) जारी कर दी है लेकिन भाजपा (BJP) में मंथन चल रहा है। हालांकि अब माना जा रहा है कि पार्टी कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष अधिकारियों के बीच तीन दिनों तक विचार-विमर्श हुआ।


उम्मीदवारों की लिस्ट पर विचार
विमर्श में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसकी घोषणा ‘किसी भी समय’ की जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया कि बीते रविवार को कई घंटों तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और दिल्ली के भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा ने राजधानी की कई विधानसभा सीटों के लिए पार्टी के 70 उम्मीदवारों की सूची पर विचार-विमर्श किया।

इसके बाद मंगलवार को शाह और आरएसएस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार के नेतृत्व में एक और चर्चा हुई, जिसके बाद अंतिम सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विचार के लिए सौंपी गई है। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘बीजेपी के लिए दिल्ली चुनाव का क्या महत्व है, इसका पता इस बात से पता चलता है कि पिछले तीन दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ आरएसएस ने प्रत्येक उम्मीदवार की व्यक्तिगत रूप से जांच की है, जबकि दिल्ली इकाई के साथ बहुत कम या कोई संपर्क नहीं है।’

पीएम लेंगे आखिरी फैसला
सूत्र ने कहा, ‘अमित शाह ने खुद चर्चाओं का नेतृत्व किया है, जो रविवार और मंगलवार को कई घंटों तक चली। बैठक के बाद (संभावित उम्मीदवारों के) नाम पीएम मोदी, गृह मंत्री और अरुण (कुमार) जी के साथ शेयर किए गए हैं। अब पीएम अंतिम फैसला लेंगे।’ पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति, जो संभावित उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय लेगी, संभवतः गुरुवार को या इस हफ्ते के अंत में बैठक करेगी। सूत्रों ने कहा कि पीएम दिल्ली में कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

Share:

  • अब छोटे शहरों में तलाश रहे आर्थिक अवसर, बड़े शहरों की ओर जाने की गति हुई धीमी, रिपोर्ट में खुलासा

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद(Economic Advisory Council to the Prime Minister) यानी इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल टू प्राइम मिनिस्टर (EAC-PM) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी(a report issued) की है। इस रिपोर्ट में भारत में प्रवासियों(Migrants in India) के आंकड़ों का अध्ययन(Study of data) किया गया है। नई रिपोर्ट में कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved