
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के सेक्टर प्रमुख ने राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के लक्ष्मी नगर (Lakshmi Nagar) में मंगलवार को एक महिला कार्यकर्ता (Women workers) पर मारपीट का आरोप लगाया। दिल्ली भाजपा ने इस घटना के जारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- AAP नेताओं ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी हैं। लक्ष्मी नगर में एक महिला कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया जो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बौखलाहट को दिखा रहा है। बताया जाता है कि जैसे ही इस हमले की सूचना मिली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और पार्षद अलका राघव (Councilor Alka Raghav) मौके पर पहुंचे और धरना दिया।
इस घटना को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष AAP के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि पीड़िता विभा झा की ओर से शिकायत मिली है। इसमें बताया गया है कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं या सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने आगे कहा कि पीड़िता की तुरंत मेडिकल जांच कराई गई और उसके बयान के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद लक्ष्मी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 / 126 / 74 / 79 / 351(2)/3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के गुंडों ने पूर्वांचल की बहन विभा झा को लहूलुहान कर दिया। अपनी हार सामने देखकर महाठग बौखला गया है। उसकी गैंग अब गुंडागर्दी और मारपीट पर उतारू हो गई है। अरविंद केजरीवाल 5 फरवरी को दिल्ली की जनता इस गुंडागर्दी का जवाब देगी।
इस बीच पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में मंगलवार को एक 40 साल के शख्स ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी गई है। उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं थी। उसकी पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है। वह कैलाश नगर इलाके का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज हैं। उसने पूछताछ में माना कि उसने मीडिया फुटेज पाने के लिए यह कहानी गढ़ी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved