
नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां (Tikri PVC market) इलाके में स्थित पीवीसी मार्केट (PVC market Fire) के एक प्लास्टिक के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग (raging fire) लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 25 गाड़ियां (25 fire engines) आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
दमकल अधिकारियों ने कहा, शनिवार तड़के टिकरी कलां इलाके की पीवीसी मार्केट में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद, 25 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं। हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। यह आग मध्यम श्रेणी की बताई गई है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved