img-fluid

Delhi: शाहदरा क्षेत्र में बिल्डिंग में लगी आग, मासूम समेत 4 लोग जिंदा जले, 2 झुलसे

January 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राम नगर (Ram Nagar) में एक इमारत में आग (Fire broke out in building) लगने से चार लोगों की मौत (Four people died) हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।


मॉडर्न शाहदरा के रामनगर इलाके में गली नंबर 26 में स्थित एक चार मंजिला इमारत में शाम को भीषण आग लग गई। सूचना पाकर आनन-फानन दमकल की पांच गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शाम 6:55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इमारत के भूतल पर रखी रबर सामग्री और रबर काटने वाली मशीन में लगी आग हादसे की वजह बताई जा रही है।

जान गंवाने वालों की पहचान प्रथम सोनी (17 वर्ष), रचना (28 वर्ष), गौरी सोनी (40), रुही (नौ माह) के रूप में हुई है। जबकि 16 वर्षीय राधिका और 70 वर्षीय प्रभावती जख्मी हो गए। हादसे के दौरान इमारत में एक बच्चे सहित कुल छह लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए सभी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां एक बच्चे समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जख्मी लोगों का उपचार जारी है।

Share:

  • इस्राइल ने आईसीजे के फैसले को बताया अपमानजनक, नेतन्याहू ने कहा- हम देश की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे

    Sat Jan 27 , 2024
    यरूशलम (Jerusalem) । अंतरराष्ट्रीय अदालत (international court) के फैसले के बाद इस्राइल (israel) ने अदालत की आलोचना की। इस्राइल ने फैसले को अपमानजनक बताया है। इस्राइल ने कमस खाई है कि देश की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक है, वह किया जाएगा। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने गाजा में इस्राइल के हमलों को नरसंहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved