
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में दीपावली (Diwali) की रात शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग (Firing) की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना में आकाश (40) और ऋषभ (16) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कृष शर्मा (10) घायल हो गया।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा कि, ‘रात करीब 8.30 बजे के आसपास हमें पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में फायरिंग हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।’
‘मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (40) उसके भतीजे ऋषभ (16) और उसके बेटे कृष (10) को गोली लगी है। जिनमें से आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है, जबकि कृष घायल है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि 5 राउंड गोलियां चली हैं। आगे की जांच जारी है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved