img-fluid

सुप्रीम फैसले के बाद दिल्‍ली सरकार आई हरकत में, आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को बनाया सेवा सचिव

May 11, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद प्रशासनिक सेवाओं (administrative services) पर नियंत्रण का अधिकार मिलने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक्शन में आ गई है। दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सेवा सचिव बदलने का आदेश जारी किया है। सर्विसेज सचिव पद पर नियुक्त आशीष मोरे को हटा दिया गया है। सर्विसेज के नए सचिव के तौर पर अनिल कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। अनिल 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ये जल बोर्ड के सीईओ भी रह चुके हैं।


बता दें कि आज ही केंद्र बनाम दिल्ली सरकार के मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने कहा कि एक निर्वाचित सरकार को प्रशासन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह व्यवस्था दी कि जमीन, पुलिस और कानून-व्यवस्था को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी की बाकी प्रशासनिक सेवाओं पर दिल्ली सरकार का ही नियंत्रण है। उपराज्यपाल इन तीन मुद्दों को छोड़कर दिल्ली सरकार के बाकी फैसले मानने के लिए बाध्य हैं।

केजरीवाल बोले- ये लोकतंत्र की जीत
आम आदमी पार्टी ने केंद्र और दिल्ली में प्रशासनिक कामकाज पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की और इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया। कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल कई महीनों में पहली बार दिल्ली सचिवालय गए और अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की।

Share:

  • घर से 16 घंटे बाद निकली ईडी की टीम, सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे को हिरासत में नहीं लिया गया

    Thu May 11 , 2023
    इंदौर। सुरेंद्र संघवी के प्रगति विहार स्थित बंगले से अभी थोड़ी देर पहले ही ईडी की टीम रवाना हो गई है। आज सुबह 6 बजे से लेकर अभी 11 बजे तक सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक से पूछताछ की जाती रही, वही पहले यह खबर भी आई थी कि ईडी दोनों को अपने साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved