img-fluid

दिल्ली सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाएगी – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

June 20, 2025


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) बड़े उत्साह से मनाएगी (Will Celebrate with great Enthusiasm) ।


उन्होंने कहा कि 21 जून को मैं यमुना के तट पर योग का अभ्यास करूंगी। दिल्ली में कई जगहों पर इसे त्यौहार की तरह मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस को विश्व पटल पर इस तरह से मान्यता दिलाई कि आज दुनिया का हर देश योग को अपना रहा है। भारत तभी समृद्ध हो पाएगा जब वह स्वस्थ रहेगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के शालीमार बाग में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया । साथ ही इलाके में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेमबाड़ी पुल से शालीमार बाग तक आने वाली सड़क के सौंदरीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे दीवारों को ऊंचा किया जाएगा ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को दीवारों पर पोस्टर न लगाने की सख्त हिदायत दी। रेखा गुप्ता ने कहा कि विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और शालीमार बाग को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हमें इस काम में क्षेत्र की जनता का सहयोग चाहिए।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर नए कूड़ा निस्तारण कॉम्पैक्टर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। सड़कों पर जमा कूड़े को इन कॉम्पैक्टरों के जरिए साफ किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता और विकास की योजनाएं लागू की जा रही हैं। काम होना चाहिए और अब उस दिशा में प्रगति हो रही है। हमारा लक्ष्य शालीमार बाग को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है।

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब से दिल्ली आना होगा। दिल्ली को ऐसे भगोड़े नेताओं की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने कुकर्मों की कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और दिल्ली को स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देगी।

Share:

  • मैं बोल बचन भैरवी का जवाब नहीं देता - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    Fri Jun 20 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा, बोल बचन भैरवी का (To Bol Bachan Bhairavi) मैं जवाब नहीं देता (I do not Respond) । देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब उन्हें “बोल बचन भैरवी” कहकर दिया । देवेंद्र फडणवीस का जवाब बहुत सीमित था, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved