
नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन की गतिविधियों पर अगले आदेशों तक रोक लगाई हुई है. लेकिन कई कंस्ट्रक्शन एजेंसियां इन नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य कर रही हैं जिस पर लगातार जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
ताजा मामला भारत सरकार की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी का सामने आया है जिस पर नियमों की अनदेखी करने पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि नेताजी नगर में एनबीसीसी (NBCC) की साइट पर रात के अंधेरे में काम किया जा रहा था. साइट को भी सील करने के निर्देश दिए गए है.
डीपीपीसी की टीम ने एनबीसीसी की साइट पर 3 दिसंबर को भी छापे मारे थे. नियमों का उल्लंघन मिलने पर 5 लाख का जुर्माना लगाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर बैन है. किसी तरह का उल्लंघन पाया गया तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. सरकार ने 11 नाइट पेट्रोलिंग दस्ता का भी गठन किया है जो रात्रि में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर नजर रखेगी.
गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. दिल्ली के अंदर सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर बैन लगा हुआ है. इसके अलावा बाहर से आने वाले ट्रकों पर भी रोक लगी हुई है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि नियम के उलंघन करने वाले पर सख्त एक्शन लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved