img-fluid

कल पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंज़ूरी

March 21, 2023


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार का बजट (Delhi Government’s Budget) कल पेश होगा (Will be Presented Tomorrow) । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने मंगलवार को (On Tuesday) बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को मंज़ूरी दे दी (Has Approved) । यह मंज़ूरी दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा ये कदम आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगने के एक दिन बाद आया है।


सूत्रों ने बताया, “दिल्ली वार्षिक बजट 2023-24 को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार को इसे विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी गई है।” दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर आप सरकार और केंद्र के बीच विवाद के बीच बजट फाइल को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को फिर से भेजा गया । बता दें कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम धन के आवंटन को लेकर सवाल उठाये थे।

दिल्ली का बजट होल्ड पर रखे जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने कहा कि आप सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास की तुलना में विज्ञापन और प्रचार के लिए अपेक्षाकृत अधिक धन आवंटित किया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने आरोपों का खंडन किया और पार्टी ने कहा कि कुल बजट का आकार 78,800 करोड़ रुपये था, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए है। साथ ही विज्ञापनों पर सिर्फ 550 करोड़ रुपये खर्च के लिए रखे गए थे।

Share:

  • उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई अमृतपाल सिंह के फरार होने और समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद

    Tue Mar 21 , 2023
    देहरादून । खालिस्तान समर्थक (Pro Khalistan) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के फरार होने (Absconding) और समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद (After Arrest of Supporters) उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) भी अलर्ट हो गई (Also Alerted) । ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में पुलिस विशेष निगरानी है। सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved