img-fluid

केजरीवाल की जमानत रद्द कराने पहुंची ED से HC ने किया सवाल, पूछा- क्या आप CM को फिर से करेंगे गिरफ्तार

August 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) में ट्रायल कोर्ट (Trial Court) से मिली जमानत (Bail) को ईडी (ED) ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। ईडी की ओर से मामले में जल्द सुनवाई की अपील पर हाई कोर्ट ने पूछा कि क्या जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री को दोबारा गिरफ्तार करना चाहती है।

जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई। बार एंड बेंच के मुताबिक, जज ने ईडी से सवाल किया, ‘मैं असमंजस में हूं। आप करना क्या चाहते हैं? क्या आप उनको दोबारा गिरफ्तार करने जा रहे हैं?’ ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी जिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। बाद में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में अंतिम जमानत दे दी।


ईडी की ओर से पेश हुए वकील विवेक गुरनानी ने कोर्ट को बताया कि चूंकि एएसजी एसवी राजू दूसरे केस में व्यस्त हैं इसलिए कोर्ट इस केस को कल या जल्द ही किसी और दिन सुनवाई कर ले। कोर्ट ने कुछ देर का समय दिया। हालांकि, कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि यह सरासर उत्पीड़न का मामला है।

कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी। पूर्व निर्धारित शर्त के मुताबिक वह 2 जून को सरेंडर करके दोबारा जेल चले गए थे। केजरीवाल को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई केस में गिरफ्तारी की वजह से वह जेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

Share:

  • राज्य सरकार ने हरियाणा के सिरसा में सस्पेंड की मोबाइल-इंटरनेट सेवा, जाने क्या है डेरा जगमालवाली विवाद

    Thu Aug 8 , 2024
    सिरसा (Sirsa) । हरियाणा (Haryana) में सिरसा जिला (Sirsa district) में बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार मध्यरात्रि तक इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet services shut down) रखने के आदेश राज्य सरकार (state government) की ओर से जारी किए गए हैं। प्रशासन ने यह आदेश डेरा जगमालवाली (Dera Jagmalwali) में डेरा प्रमुख बहादुर सिंह ‘वकील’ साहब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved