
इंदौर। दिल्ली से इंदौर आने वाली दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में परसों रात सवार हुए यात्रियों का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस ट्रेन को कल सुबह इंदौर पहुंचना था, लेकिन 12 घंटे में दिल्ली से इंदौर आने वाली ट्रेन 15 घंटे लेट रही और 27 घंटे बाद इंदौर पहुंची। आने वाली ट्रेन के लेट होने के कारण जाने वाली ट्रेन भी 9 घंटे देरी से रवाना हुई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मथुरा के पास वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण ट्रैक अवरुद्ध था। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें कई ट्रेनों को डायवर्ट व कैंसिल भी किया गया। इनमें दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) भी शामिल थी। यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार रात तय समय 9.50 बजे रवाना हुई थी। इसे अगले दिन, यानी कल बुधवार को सुबह 10.05 बजे इंदौर पहुंचना था, लेकिन मथुरा के पास ट्रैक बंद होने के कारण यह दिल्ली से मथुरा के बीच ही सारी रात खड़ी रही। ट्रैक क्लीयर होने के बाद तय समय से 13 घंटे देरी से दोपहर 1.11 बजे यह मथुरा पहुंची। इसके बाद पूरे मार्ग में ट्रेन 2 घंटे और लेट हुई और सुबह 10 बजे के बजाय कल रात 1.02 बजे इंदौर स्टेशन पहुंची। इस तरह यात्रियों का 12 घंटे का यह सफर 27 घंटे में पूरा हुआ।
जाने वाली ट्रेन भी 9 घंटे लेट
इंदौर आने के बाद यह ट्रेन (12415) शाम 5.10 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होती है और अगले दिन सुबह 6.20 बजे दिल्ली पहुंचती है। आने वाली ट्रेन के लेट होने के कारण जाने वाली ट्रेन भी 9 घंटे लेट रही और यह रात 2 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई। इसके कारण जिन यात्रियों को आज सुबह दिल्ली पहुंचना था वे आज शाम दिल्ली पहुंच पाएंगे।
ट्रेन और प्लेटफार्म पर परेशान होते रहे यात्री
दिल्ली से आने वाली ट्रेन के 15 घंटे लेट होने से यात्री पूरी रात ट्रेन में परेशान होते रहे। उनके पास खाने-पीने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। ट्रेन में सवार महिला, बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि अगर ट्रैक बंद था तो ट्रेन को दिल्ली से ही रवाना नहीं करना चाहिए था, ताकि यात्री रात दिल्ली में ही गुजार लेते। वहीं इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्री भी दोपहर से ही स्टेशन पहुंच गए थे। ट्रेन के इंतजार में वे भी देर रात तक प्लेटफार्म पर इंतजार करते हुए परेशान हुए।
रेल मंत्री और पीएमओ से शिकायत
इस ट्रेन से दिल्ली से इंदौर आने वाले और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन के लेट होने से नाराज होकर इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी की। साथ ही रेल मंत्रालय, पीएमओ, रेल मदद, डीआरएम सहित विभाग के बड़े अधिकारियों से की। अधिकारियों ने यात्रियों को ट्रैक पर हुई घटना की जानकारी देते हुए असुविधा के लिए माफी मांगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved