
जयपुर. राजस्थान की राजधानी (Capital of Rajasthan) जयपुर (Jaipur) में बीते कई घंटों से जारी भारी बारिश (Rain) ने तबाही मचा दी है. शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन और अस्पताल समेत हर बिल्डिंग में पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. यहां विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट (basement) में बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. इस सूचना के बाद प्रशासन बेसमेंट के पानी को निकालने में जुटा हुआ है.
दिल्ली में क्या हादसा हुआ था?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से कोचिंग के बाहर बनी सड़कों पर भारी जलभराव हो गया. इसी दौरान बेसमेंट में अचानक 2-3 मिनट के भीतर 10-12 फीट तक पानी भर गया.
बेसमेंट में थे 30-35 छात्र
जब यह घटना हुई, उस समय बेसमेंट में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 35 छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इस सूचना के बाद दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. बावजूद इसके तीन छात्रों को नहीं बचाया जा सका. इस हादसे के बाद से ही दिल्ली में बेसमेंट में चल रही सभी कोचिंग सेंटरों पर ताला लटका दिया गया है. इसके बाद से ही छात्रों का धरना प्रदर्शन भी जारी है. वहीं दिल्ली सरकार ने कोचिंग सेंटरों को लेकर नया कानून लाने की घोषणा की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved