नई दिल्ली (New Delhi)। WhatsApp आज के दौर में यूज़ करना काफी आसान है। एक शख्स को इस मैसेजिंग ऐप (messaging app) को यूज़ करना काफी भारी पड़ा। मामला दिल्ली का बताया जा रहा है। यहां उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने 1 करोड़ रुपये गंवा दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत WhatsApp ग्रुप से हुई।
शिकायकर्त्ता का दावा-
व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसे एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप को लेकर दावा किया जाता है कि ये एक ऑफलाइन इनवेस्टमेंट रिसर्च ग्रुप है। पहले इसमें 150 लोग थे।
55 दिनों तक चला खेल-
पुलिस ने जांच में पाया कि पीड़ित ने तकरीबन 55 दिनों तक इन्वेस्टमेट किया। पीड़ित को एक फेक वेबपेज पर फेक प्रोफिट दिखाया जाता है, जहां इनवेस्टमेंट का प्रोफिट करीब 7.4 करोड़ रुपये दिखाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved