
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के रिठाला मेट्रो स्टेशन (Rithala Metro Station) के पास मंगलवार शाम एक प्लास्टिक और कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री (Printing Factory) में लगी भीषण आग (Massive fire) पर फायर कर्मियों ने काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों (3 people) की मौत हो गई है. कर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर से तीन जले हुए शव बरामद किए हैं, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मंगलवार को फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग मंगलवार शाम 7:25 बजे लगी थी. डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता था. स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि 2-3 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15-16 गाड़ियां मौके पर तैनात थीं, लेकिन ऊपरी मंजिलों तक पहुंचना संभव नहीं हो सका था. बाद में जब दमकल कर्मियों ने दूसरी और तीसरी मंजिल की तलाशी ली तो वहां से तीन जली हुई लाशें बरामद की गईं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved