
नई दिल्ली। शुक्रवार (Friday) को दिल्ली के मुंडका की एक इमारत (building) में भीषण आग लग गई. आग से एक महिला की मौत हो गई है. उसका शव बरामद (dead body recovered) हुआ है. खबरों के मुताबिक बिल्डिंग में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह इमारत 3 मंजिला है और आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल बिल्डिंग है. आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई. कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है.
आग बुझाने के लिए मौके पर कुल 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. आग से झुलसे पीड़ित को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved