img-fluid

दिल्ली हत्‍याकांड : नाबालिग की हत्‍या कर बुआ के घर छुपा था साहिल, सबको सुनाई थी झूठी कहानी

May 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के शाहबाद (shahbad) इलाके में रविवार देर शाम नाबालिग साक्षी की हत्या (killing) के आरोपी युवक साहिल (Sahil) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के बाद देर शाम उसे अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई।

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम 16 वर्षीय किशोरी साक्षी की चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर सरेराह हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की शिनाख्त साहिल पुत्र सरफराज निवासी जैन कालोनी दरवाला दिल्ली के रूप में की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।


सोमवार शाम करीब चार बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार और घनश्याम मीणा के नेतृत्व में पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना पहुंची। जहां आरोपी साहिल की बुआ शमीम उर्फ शम्मो रहती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसका शाम करीब सात बजे मेडिकल कराने के बाद अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई। हालांकि, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पहासू के गांव अटेरना में उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार किया है। जिसे वह अपने साथ ले गए हैं।

सुबह चार बजे पहुंचा, किसी को कुछ भी नहीं बताया
अटेरना से पकड़े गए साहिल की बुआ के पुत्र अमन ने बताया कि साहिल सोमवार तड़के करीब चार बजे उनके घर पहुंचा था। दरवाजा खोलने पर जब परिजनों ने पूछा कि इतनी सुबह कैसे आना हुआ तो उसने बताया कि वह पास में ही अपने एक दोस्त के घर आया था। वहां, से यहां आ गया है। अमन ने बताया कि इसके अलावा उसने कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें नहीं पता था कि वह किसी की हत्या करके यहां आया है। साथ ही करीब आठ माह पूर्व साहिल व उसके परिजन एक शादी में गांव आए थे। उसके बाद अब साहिल आया। कहा कि हम लोगों का दिल्ली कम ही आना जाना होता है।

Share:

  • नेपाल के पीएम प्रचंड उज्जैन के महाकाल मंदिर में करेंगे दर्शन, इंदौर भी जाएंगे

    Tue May 30 , 2023
    नई दिल्ली। नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड (Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) 4 दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वे 31 मई को भारत (India) की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनका दौरा पीएम (PM) बनने के बाद से ही बार बार टल रहा था। लेकिन इस बार यह दौरा फाइनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved