
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में सांसों पर संकट बना हुआ है। यहां सोमवार को भी वायु गुणवत्ता (air quality) ‘गंभीर’ श्रेणी रही। इसके चलते सिंगापुर (Singapur) के उच्चायोग (high commission) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की। उच्चायोग ने उन्हें घरों के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर’ एप के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 437 दर्ज किया गया। राजधानी के सभी वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 या उससे अधिक दर्ज किया गया।
सिंगापुर के उच्चायोग ने अपने आधिकारिक एक्स खाते पर जारी एडवाइजरी में कहा कि 13 दिसंबर 2025 को भारतीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का सबसे ऊंचा स्तर यानी स्तर-4 लागू किया। ग्रैप स्तर-4 के तहत निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं और स्कूलों व दफ्तरों को हाइब्रिड मोड में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
उच्चायोग ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों, खासकर बच्चों और सांस या हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सिंगापुर नागरिकों से इस सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि कम दृश्यता के कारण दिल्ली-एनसीआर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई एयरलाइनों ने भी चेतावनी जारी की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से ताजा जानकारी लेते रहें। उच्चायोग ने यह भी बताया कि अगर दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सिंगापुर नागरिकों को किसी प्रकार की कांसुलर मदद की जरूरत हो तो उनके लिए संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved