img-fluid

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण और मौसम की मार से बुरी तरह आहत

December 29, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) प्रदूषण और मौसम की मार से बुरी तरह आहत है (Is badly hit by Pollution and  Weather) । भारतीय मौसम विभाग और वायु गुणवत्ता निगरानी सिस्टम के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।


कई इलाकों में एक्यूआई 500 के बेहद करीब दर्ज किया गया, जिससे आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा की बात करें तो नॉलेज पार्क-3 में एक्यूआई 375 और नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 436 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 444, सेक्टर-116 में 434, सेक्टर-125 में 406 और सेक्टर-62 में 382 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक हैं। इंदिरापुरम में एक्यूआई 374, लोनी में 447, संजय नगर में 370 और वसुंधरा में 401 दर्ज किया गया।

दिल्ली की स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 455, विवेक विहार में 456, रोहिणी में 442, सोनिया विहार में 444, वजीरपुर में 443, अशोक विहार में 427, पंजाबी बाग में 426 और चांदनी चौक में 421 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, बवाना में 411, डीटीयू में 410, सीआरआरआई मथुरा रोड में 388 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 397 एक्यूआई दर्ज हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर न केवल बीमार लोगों बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी बेहद खतरनाक है।

मौसम की बात करें तो पूरे एनसीआर में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को सुबह के समय ‘वेरी डेंस फॉग’ का अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, 30 दिसंबर को ‘डेंस फॉग’ और 31 दिसंबर को “मॉडरेट फॉग” की स्थिति बनी रही।

पूर्वानुमान के अनुसार 1 जनवरी को एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दिन अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 2 और 3 जनवरी को भी सुबह के समय मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, जहां न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक गिर सकता है। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, मास्क का प्रयोग करें और बच्चों, बुजुर्गों व सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share:

  • इंदौर कोर्ट में पेश हुए जीतू पटवारी, बिना अनुमति प्रदर्शन का है मामला

    Mon Dec 29 , 2025
    इंदौर। कोरोना काल (Corona period) के दौरान राजवाड़ा पर हुए प्रदर्शन के मामले में जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज इंदौर कोर्ट (Indore Court) में पेश हुए। पीसीसी चीफ के साथ तत्कालीन विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, तटकालीन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बकलीवाल भी कोर्ट में पेश हुए। दरअसल, कोरोना काल के दौरान प्रशासनिक छूट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved