
नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Kheda) ने कहा कि एक बार फिर 90 की दशक वाली दिल्ली वापस आ रही है (Delhi of 90s is coming back once again) ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव में एंट्री और यमुना में गंदगी को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरने पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उन्होंने महाकुंभ में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान किया है। क्या अरविंद केजरीवाल अपने पूरे कैबिनेट के साथ दिल्ली में यमुना नदी में स्नान कर सकते हैं?
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “बात ये नहीं है कि गंगा मैली है, या यमुना मैली है। दिल्ली के बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं। कई-कई महीनों तक बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली ऐसे हालात भूल चुकी थी, लेकिन फिर से ऐसे हालात बनते जा रहे हैं। शीला दीक्षित के समय दिल्ली के हालात बदल चुके थे, लेकिन फिर से एक बार 90 के दशक की दिल्ली वापस आ रही है।”
योगी आदित्यनाथ के अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर हमलावर होने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “सीएम योगी इन मुद्दों के लिए अमित शाह पर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली में कोई अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर नहीं है। अगर वे ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, तो इसका सीधा सा मतलब है कि वे अमित शाह पर सवाल उठा रहे हैं।”
तथाकथित शराब नीति घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है। दिल्ली पुलिस द्वारा आप विधायक अम्मानतुल्लाह खान के बेटे को यातायात के नियम तोड़ने और पुलिस को धमकाने का आरोप लगाने के बाद वीडियो वायरल होने पर पवन खेड़ा ने कहा, “दिल्ली में ऐसा माहौल दशकों पहले होता था। लेकिन फिर से रसूखदार लोगों के बच्चों के ऐसे वीडियो सामने आने लगे। ये देश की राजधानी के लिए बहुत गलत है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved