img-fluid

दिल्ली का किसान आंदोलन बना भारत विरोधी ताकतों का हथियारः सुशील मोदी

December 16, 2020

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली का किसान आंदोलन भारत विरोधी ताकतों का हथियार बन गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह कैसा किसान आंदोलन है, जिसमें टुकडे-टुकडे गैंग के शरजिल इमाम और कुछ शहरी नक्सलियों की रिहाई के साथ पुराने जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद-370 की बहाली जैसी अलगाववादी मांगों को हवा दी जा रही है। जिन बातों से खेती का कोई वास्ता नहीं, उन बातों के लिए दिल्ली में किसान के नाम पर आंदोलन करने वाली भीड नारे क्यों लगा रही है। विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार न तो असीमित हैं, न इसकी ओट में किसी को भारत विरोधी एजेंडा चलाने की छूट दी जा सकती है।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने दृढतापूर्क कहा है कि तीनों नये कृषि कानून वास्तविक किसानों के हित में हैं, इसलिए वापस नहीं होंगे, लेकिन कुछ संशोधन अवश्य किये जा सकते हैं। बिहार, यूपी सहित विभिन्न राज्यों के 15 किसान संगठनों ने मंडी से आजादी दिलाने वाले नये कृषि कानून का समर्थन कर गतिरोध दूर होने की उम्मीद बढ़ायी। असली किसानों और उनके संगठनों के आगे बढ़ने से ही समाधान होगा। पंजाब-हरियाणा के कुछ अमीर किसानों का संगठित अल्पमत देश के 80 फीसदी किसानों के बहुमत की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।

मौसम अनुरूप खेती कार्यक्रम सराहनीय पहल, बढ़ेगी किसानों की आय

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्ष 2008 में बिहार का पहला कृषि रोड मैप लागू करने वाली एनडीए सरकार ने राज्य के सभी 38 जिलों में बदले मौसम के अनुरूप खेती करने का जो कार्यक्रम शुरू किया, उससे 1.5 लाख किसानों को नई तकनीक से साल में तीन फसलें उगाने में मदद मिलेगी। कृषि रोडमैप का यह तीसरा चरण किसानों की आय दोगुनी करने वाला एक सराहनीय कदम है। जिन लोगों ने कृषि के लिए अपने राज में कुछ नहीं किया, वे बंद, धरना-प्रदर्शन के जरिये केवल अपनी काहिली छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कोरोना काल के बीच एचपीसीए के निदेशक मंडल की बैठक 18 दिसम्बर को

    Wed Dec 16 , 2020
    धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) निदेशक मंडल की बैठक 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होगी। बैठक की अध्यक्षता एचपीसीए अध्यक्ष अरुण धूमल करेंगे। एचपीसीए की ये बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना काल से स्टेडियम में हर तरह की गतिविधि बंद चल रही है। बैठक का मुख्य मुद्दा संघ की विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved