img-fluid

Republic Day: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 20 हजार से ज्यादा फोर्स होगी तैनात

January 23, 2022

डेस्क। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड पर देश और दुनिया की नजर होती है। इस दिन निकलने वाली झांकियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा के चाक-चौबंद के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रूप में रहता है। इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं। शहर में नाकाबंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है।


दिल्ली में 20 हजार से ज़्यादा फोर्स तैनात
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में 20,000 से ज़्यादा फोर्स तैनात है, जिनमें उच्च स्तर से निचले स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस कमीश्नर बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनी तैनात रहेंगी। शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर निगरानी है। दूसरी एजेंसी की भी मदद ली गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से लोगों को जागरुक किया गया है।

परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां होंगी शामिल
मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को जानकारी दी कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें थल सेना की 6 टुकड़ियां, वायु सेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी। पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नवीनतम टैवर राइफलों के साथ नई लड़ाकू वर्दी पहनेगी।

Share:

  • शिमला में इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी

    Sun Jan 23 , 2022
    शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में रविवार को सीजन (Season) की सबसे भारी बर्फबारी (Heaviest Snowfall ) हुई, जिससे सड़क पर संपर्क टूट गया, लेकिन पर्यटक एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर खूब मस्ती करते नजर आए। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार शाम से शिमला और उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved