img-fluid

किसानों के ‘दिल्ली कूच’ की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस व किसान नेताओं की नेशनल हाईवे 24 पर हुई बैठक

November 29, 2021


नई दिल्ली। कृषि कानून (Agriculture Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर बॉर्डर स्थित नेशनल हाईवे 24 (National Highway 24) पर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं (Delhi Police and Farmer leaders) के बीच एक बैठक हुई (Held a meeting) । 15 मिनट तक चली इस बैठक में दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि किसान दिल्ली की ओर कोई मार्च तो नहीं निकालेंगे।


दरअसल किसानों ने पहले संसद कूच का ऐलान किया था, इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एहतियातन बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम यह अफवाह उड़ रही थी कि संसद सत्र के दौरान किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे।इसी को लेकर नेशनल हाईवे 24 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे) पर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उत्तरप्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन समेत अन्य किसान पदाधिकारी शामिल हुए।

इस मौके पर दिल्ली पुलिस की ओर जॉइंट सीपी सागर प्रीत हुड्डा व अन्य आलाधिकारी मौजूद थे। हालाँकि इस बैठक में उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से कोई अधिकारी शामिल नहीं था।
किसानों की ओर से दिल्ली पुलिस को साफ कर दिया गया है कि, 4 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी। अभी फिलहाल हमारा दिल्ली कूच करने का कोई इरादा नहीं है। दरअसल हाल ही में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह निर्णय हुआ कि संसद कूच नहीं किया जाएगा और 4 दिसंबर को अगली बैठक में आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

Share:

  • घर के मंदिर में बाहरी लोगों के पूजा करने पर बिहार सरकार की नज़र, टैक्स लगाने की तैयारी

    Mon Nov 29 , 2021
    पटना: अगर आपके घर में मंदिर बना है और उसमें बाहरी लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं तो उस मंदिर को सार्वजनिक माना जायेगा. बिहार सरकार ऐसे सभी मंदिरों पर चार प्रतिशत टैक्स लगाने की तैयारी है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अनुसार राज्य के सभी सार्वजनिक मंदिरों से टैक्स वसूलेगी. इसके लिए सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved