img-fluid

2 लाख के ईनामी नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस ने

August 18, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2 लाख के ईनामी (Reward of 2 Lakhs) एक नेपाली नागरिक (A Nepali Citizen) को गिरफ्तार किया (Arrested) । नेपाली नागरिक 2018 में अपनी पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या कर फरार हो गया था, उसे भारत आने पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मान कुमार (37) के रूप में हुई है, जो बिहार के अररिया के जोगबनी बाजार में खरीदारी के लिए आया था। तभी आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा 16 अगस्त को एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके सहयोगी को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


2018 में पुलिस को एक शव के बारे में पीसीआर कॉल मिली जो दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एक कब्रिस्तान के पास पड़ा था। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शव क्षत-विक्षत है और सिर व गुप्तांग एक पेड़ से लटके हुए हैं। बाद में मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नंदा प्रमाणिक के रूप में हुई।

सफदरजंग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और एक रवि कनौजिया को पुलिस ने हिरासत में लिया था। मुख्य आरोपी कुमार शुरू से ही फरार था। पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी कुमार नेपाल भाग गया। पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

मान कुमार ने कहा कि वह बचपन से सफदरजंग इलाके में रह रहा था। 2018 में उसे पता चला कि उसकी पत्नी के उसके कार्यस्थल पर एक व्यक्ति (प्रमाणिक) के साथ अवैध संबंध थे। प्रमाणिक भी वहां काम करता था। कुमार ने प्रमाणिक से बात की और उसे अपनी पत्नी से दूर रहने को कहा। प्रमाणिक हालांकि पीछे नहीं हटा।

इसके बाद कुमार ने अपने दोस्त कनौजिया के साथ मिलकर प्रमाणिक को मारने की साजिश रची। आरोपियों ने तभी युवक को शराब पीने के लिए बुलाया। पुलिस ने कहा, “जब प्रमाणिक नशे की हालत में था तो उन्होंने उसके हाथ बांध दिए। आरोपी ने उसके गुप्तांग को काट दिया और बाद में उसका धड़ भी शरीर से अलग कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।”

Share:

  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने के मामले में 7 दिन में मांगा जवाब

    Thu Aug 18 , 2022
    नई दिल्ली /जयपुर । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Scheduled Caste Commission) ने जयपुर (Jaipur) के रायसर गांव में (In Raisar Village) दलित महिला शिक्षिका को जिंदा जलाकर मारने के मामले में (In Case of Burning Alive Dalit Teacher) राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Rajasthan) सहित कई अधिकारियों (Several Officers) को नोटिस भेजकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved