
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Capital Delhi)के वजीराबाद इलाके (Wazirabad area)में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की एक महिला कॉन्स्टेबल (lady constable)ने विभाग के ही एक कॉन्स्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म(rape on pretext of marriage) करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वजीराबाद थाने में शुक्रवार को आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल रंजना (परिवर्तित नाम) रोहतक की रहने वाली है। उसकी शादी दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल से हुई थी। 2018 में पति की मौत के बाद वर्ष 2019 में उसे दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल अनुकंपा नियुक्ति मिली। एफआईआर के अनुसार, वर्ष 2022 में आईपीएल मैच की ड्यूटी के दौरान पीड़िता की मुलाकात रोहतक के ही रहने वाले कॉन्स्टेबल मोनू से हुई। मोनू सिक्योरिटी लाइन में तैनात था। एक ही इलाके के होने के कारण उन दोनों में बातचीत होने लगी।
फ्लैट पर आकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि बीते साल दिसंबर में वह अपनी सहेली और उसके पति के साथ फिल्म देखने गई थी। उनके साथ कॉन्स्टेबल मोनू भी था। फिल्म देखने के बाद मोनू भी पीड़िता के वजीराबाद स्थित फ्लैट पर आ गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि फरवरी में जब वह गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी मोनू को दी। जिस पर मोनू ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मोनू के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई भारती की टीम को सौंपी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved