img-fluid

घुसपैठियों को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, झुग्गी-बस्तियों और लेबर कैंपों में चेकिंग कर पकड़े 28 बांग्लादेशी

October 09, 2025

नई दिल्ली: अवैध घुसपैठियों (Illegal Intruders) के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी सख्त है. देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) बनाने रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की बांग्लादेशी सेल (Bangladeshi Cell) ने 28 घुसपैठियों (बांग्लादेशी नागरिकों) को पकड़ा है, जो बिना वैध दस्तावेजों (Valid Documents) के भारत में रह रहे थे.


दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के अलग-अलग इलाकों से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की समस्या को देखते हुए साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है. इसी के तहत बांग्लादेशी सेल की टीम ने स्थानीय सूत्रों से पहले जानकारी जुटाई और ऐसे इलाकों की पहचान की, जहां पर इन घुसपैठियों के छिपे होने की संभावना थी.

दिल्ली पुलिस की बांग्लादेशी सेल की टीम ने विभिन्न झुग्गी-बस्तियों, लेबर कैंपों और अनधिकृत कॉलोनियों में रैंडम चेकिंग की. इसी दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 28 लोगों को पकड़ा. दिल्ली पुलिस ने जब इन घुसपैठियों से कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल के बॉर्डर के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे. इन घुसपैठियों में से ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं, जबकि कुछ कबाड़ी हैं और अन्य खेतों में काम करने वाले हैं.

Share:

  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई! पिस्टल, बंदूक, कारतूस समेत कैश भी बरामद

    Thu Oct 9 , 2025
    नई दिल्ली: NIA ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को बिहार (Bihar) के वैशाली ज़िले (Vaishali District) में एक आरोपी के घर पर छापा (Raid) मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस (Weapons and Ammunition) बरामद किए है. ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है. NIA की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved