img-fluid

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार, पंजाब में ग्रेनेड हमले का है आरोपी

July 23, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) से जुड़े एक वांछित आतंकी आकाश दीप (Aakash deep) उर्फ बाज को मध्यप्रदेश के इंदौर (indore) से गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. आकाश दीप पर पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है. यह हमला 7 अप्रैल 2025 को हुआ था और हमले के बाद आतंकी संगठन BKI ने इसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी.


स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि आकाश दीप दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में भी वांछित था. BKI की सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली का भी ज़िक्र किया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई थी और इसी कड़ी में आरोपी पर निगरानी तेज कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी संगठनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और सुदृढ़ बनाने के लिए एक विशेष इकाई गठित की है, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सेल’ रखा गया है. यह यूनिट विशेष रूप से प्रो-खालिस्तान नेटवर्क पर काम कर रही है और इसी के अंतर्गत आकाश दीप को ट्रैक कर पकड़ा गया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए आकाश दीप लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. कुछ समय पहले वह गुजरात में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था. बाद में वह इंदौर आ गया और वहां छिपा हुआ था. उसकी गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियां नजर बनाए हुए थीं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आकाश दीप विदेश में बैठे BKI के हैंडलरों के सीधे संपर्क में था. अब दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बटाला हमले में उसकी भूमिका कितनी सक्रिय थी, वह अब तक कितने ठिकाने बदल चुका है और भारत में किन-किन खालिस्तानी नेटवर्क्स से उसका सीधा जुड़ाव रहा है.

Share:

  • लग्जरी गाड़ियां, विदेश मंत्रालय की मुहर... गाजियाबाद की आलीशान कोठी में चल रहा था फर्जी दूतावास

    Wed Jul 23 , 2025
    गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की नोएडा यूनिट ने एक आलीशान कोठी (Luxurious Mansion) पर छापा मारा. छापे के दौरान कई चौंका देने वाला खुलासे हुए. एसटीएफ ने फर्जी दूतावास (Fake Embassy) का भंडाफोड़ किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने हर्षवर्धन (Harshvardhan) नाम के शख्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved