img-fluid

दिल्ली: राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 156वीं जयंती पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

October 02, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे. उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “गांधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं.”


उन्होंने महात्मा गांधी की शख्सियत पर बात करते हुए आगे कहा कि वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे. हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे.” पूरा देश 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के रूप में मनाता है. इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक माना जाता है.

पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया, जिनकी जयंती भी 2 अक्टूबर को होती है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को मज़बूती प्रदान की.”

नरेंद्र मोदी ने लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे. ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई. वे हमें एक मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयास में निरंतर प्रेरित करते रहते हैं.

Share:

  • महाराष्ट्र में वाइन शॉप और बार को छोड़कर अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें और प्रतिष्ठान

    Thu Oct 2 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य में सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों (Shops and Establishments) को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, यह छूट उन प्रतिष्ठानों पर लागू नहीं होगी जो शराब की बिक्री (Sale of liquor) या सर्व करते हैं, जैसे कि परमिट रूम, बियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved