
नई दिल्ली । स्कूल प्रशासन (School Administration) को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने के बाद (After Bomb Threat Email) दिल्ली के निजी स्कूल (Private School Delhi) को खाली करा लिया गया (Evacuated) । दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची और स्कूल को खाली कराकर जांच शुरु की ।
डिफेंस कॉलोनी में द इंडियन स्कूल के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ईमेल सुबह 10.49 बजे मिला। अधिकारी ने कहा, “स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच की जा रही है।
सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था, लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं, हम जांच कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved