img-fluid

दिल्ली: मालकिन ने डांटा तो नौकर ने मां-बेटे को काट डाला, गिरफ्तार

July 03, 2025

डेस्क: दिल्ली (Delhi) के लाजपत नगर इलाके (Lajpat Nagar area) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला (Women) और उसके नाबालिग बेटे (Son) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार की सुबह दोनों की लाश मिली. डबल मर्डर की ये वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में हुई है. घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था. मां-बेटे की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस (Police) ने आरोपी नौकर (Accused Servant) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है?

मां-बेटे की हत्या करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नौकर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मालकिन ने उसे डांटा था, इसलिए उसे गुस्सा आ गया. इसी गुस्से में उसने मालकिन और उनके नाबालिग बेटे को धारदार हथियार से काट डाला. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. जाते-जाते उसने घर को बाहर से बंद कर दिया था.

पुलिस को इस वारदात की सूचना मृतक महिला के पति द्वारा दी गई, जो रात को घर पहुंचे थे. उन्होंने घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया. उसे कई बार खटखटाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए.

रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे कृष का शव बाथरूम के अंदर खून से लथपथ मिला. दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. घटनास्थल से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की हत्या योजना बनाकर की गई है. पुलिस को अंदेशा था कि इस वारदात में घर का ही नौकर शामिल हो सकता है, जो घटना के बाद से फरार हो गया था.

सूचना के बाद, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी थी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और फरार नौकर की तलाश तेज कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं कि घर के अंदर ही इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया.

Share:

  • GST दरों में बड़े बदलाव की तैयारी... घी-साबुन, जूते-चप्पल जैसी जरूरी वस्तुएं हो सकती है सस्ती...

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (Central Government) रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर जीएसटी दरों (GST rates) में बड़ा बदलाव (Big change) करने पर विचार कर रही है। इसके तहत 12% के टैक्स स्लैब (Tax slab) हटाकर उसमें आने वाले कई वस्तुओं को पांच फीसदी के स्लैब में लाने की तैयारी है। इससे घी, साबुन, जूते-चप्पल जैसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved