
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) के तीन स्कूलों (Three schools) को फिर से बम की धमकी (bomb threats) का कॉल आया है. पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है.
अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन स्कूलों को यह धमकी मिली है उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं. अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
8 दिसंबर की रात भेजा गया मेल
इससे पहले दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था जिनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूलों में पहुंची और यहां परिसरों की तलाशी ली. जांच के बाद कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved