img-fluid

राजस्थान से आज भिड़ेगी दिल्ली, बटलर की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी! ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

April 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals and Delhi Capitals) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जहां आरआर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Explosive opener Jos Buttler) के खेलने पर संदेह है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम हरफनमौला मिशेल मार्श की सेवाएं नहीं ले पाएगी। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं। बता दें, आरआर बनाम डीसी मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

सबसे पहले बात जोस बटलर की करते हैं। जोस को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। इस वजह से वह उस मैच में पारी का आगाज करने भी नहीं उतरे थे। कप्तान संजू सैमसन (Captain Sanju Samson) ने मैच के बाद बताया कि उन्हें टांके लगे हैं जिस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि बटलर का आज के मैच में खेलना मुश्किल है। राजस्थान रॉयल्स की मेडिकल टीम मैच से पहले यह तय करेगी कि बटलर आज के मैच में खेल सकते हैं या नहीं।


अगर बटलर चोट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर होते हैं तो उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने इस सीजन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है, मगर वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। ऐसे में वह अपने पसंदीदा ओपनिंग स्लॉट पर कुछ रन बनाकर अपना और टीम का फायदा कर सकते हैं।

वहीं बटलर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स जो रूट को मौका देकर बड़ा दांव खेल सकती है। जो रूट को पहली बार आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।

वहीं बात मिशेल मार्श की करें तो वह अपनी शादी के लिए एक हफ्ते का ब्रेक लेकर स्वदेश लौट गए हैं। मार्श की जगह दिल्ली कैपिटल्स मनीष पांडे का इस्तेमाल नंबर तीन पर कर सकती है। ऐसे में वह तीन प्लेयर के साथ मैदान पर उतरकर एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल भी कर सकती है।

आरआर की संभावित प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, जो रूट, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

डीसी की संभावित प्लेइंग XI- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रुसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार

Share:

  • वर्ल्ड बैंक ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, ग्रोथ रेट घटाकर हुआ 0.4 फीसदी

    Sat Apr 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है. हर रोज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई (inflation) तमाम रिकॉर्ड तोड़कर 48 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से जनता का जीना मुहाल हो रहा है. कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved