img-fluid

Delhi: कार में आगे बैठने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की रिटायर्ड SI पिता की गोली मारकर हत्या

June 28, 2025

नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) के तिमारपुर इलाके में एक बेहद हैरान (Extremely shocked)और परेशान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर(Allegedly) पर कार में आगे की सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में अपने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर थे। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव जाने के लिए कार किराये पर ली थी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोपी बेटे की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल हुई बंदूक और 11 कारतूस बरामद किए गए हैं।

RJD-कांग्रेस गठबंधन

हत्या की यह घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे तिमारपुर के एमएस ब्लॉक के पास हुई, जहां गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे।

सूत्र ने बताया, ‘‘पुलिस ने फुटपाथ पर खून से लथपथ एक व्यक्ति को पड़ा हुआ पाया, जबकि स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे।’’

छह महीने पहले हुए थे रिटायर

मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर थे। सूत्रों ने बताया कि लहूलुहान हालत में सुरेंद्र सिंह को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि गोली उनके बाएं गाल पर लगी थी, जिससे उनके चेहरे पर कई छर्रे लगे थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सीआईएसएफ से छह महीने पहले ही रिटायर हुए सुरेंद्र सिंह का परिवार उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव में बसने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि उन्होंने एक कार किराये पर ली और उसमें अपना सामान लाद रहे थे। इसी बीच सुरेंद्र और उनके बेटे दीपक के बीच इस बात पर बहस शुरू हो गई कि आगे की सीट पर कौन बैठेगा। बहस इतनी बढ़ी की दीपक ने अपने पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Share:

  • असम में घुसपैठ रोकने के लिए सख्त इंतजाम, आधार कार्ड को लेकर कौन सा नियम ला रहे सीएम

    Sat Jun 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । असम(Assam) के मुख्यमंत्री(Chief Minister ) हिमंता बिस्वा सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने घुसपैठ पर लगाम(check on infiltration) के लिए एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार वयस्कों के लिए आधार कार्ड जारी करने के नियमों को सख्त बनाने पर विचार कर रही है। आधार कार्ड जारी करने के सख्त नियमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved