img-fluid

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण पर मांगी माफी, बोले- 9-10 महीने नहीं थे काफी

December 16, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री, मंजीत सिंह सिरसा (Manjit Singh Sirsa) ने स्वीकार किया है कि नौ-दस महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना किसी भी सरकार के लिए असंभव कार्य है। उन्होंने दिल्लीवासियों (Delhiites) से इस संबंध में माफी मांगी है, लेकिन साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यकाल की तुलना में दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को कम करने के लिए अथक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया है।

प्रदूषण दिल्ली की एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान खोजना किसी भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है। मंत्री सिरसा के बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे प्रदूषण के पूर्ण उन्मूलन को एक अल्पकालिक लक्ष्य के रूप में नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि किसी भी सरकार के लिए नौ-10 महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह से खत्म करना असंभव है।’ यह बयान स्वीकारोक्ति के साथ-साथ जमीनी हकीकत को भी दर्शाता है।


मंत्री सिरसा ने अपने बयान में अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, हालांकि, मैं दिल्ली के निवासियों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि हमने आम आदमी पार्टी सरकार की तुलना में हर दिन एक्यूआई को कम करने के लिए अथक प्रयास किया है। यह बयान दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी को भी दर्शाता है, जहां विभिन्न दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।

वहीं सिरसा ने यह जानकारी भी दी कि 18 दिसंबर से राजधानी में बिना पीयूसी के किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। वाहन चालकों के पास पीयूसी बनवाने के लिए केवल आज और कल का दिन शेष है, गुरुवार से यह नियम पूरी तरह लागू हो जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई ट्रक कंस्ट्रक्शन मटेरियल लाता हुआ पाया गया तो संबंधित वाहन को सीज किया जाएगा और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के बाहर से आने वाले BS-6 मानक से नीचे के वाहनों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

Share:

  • जबलपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, बॉयफ्रेंड ने रची खौफनाक साजिश

    Tue Dec 16 , 2025
    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में प्रेम प्रसंग (Love affair) के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना अधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला की है। इलाके में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान आधार कार्ड से हरिलाल यादव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved