वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के दुबई स्पेशल सीरीज में से इस बार एक बेहद ही धमाकेदार और ग्लैमर से भरपूर लोकगीत ‘पियवा दुबईया घुमावे’ (piwa dubai or twist) रिलीज किया गया है। इसमें पहली बार एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन अभिनेत्रियों पर गाने को फिल्माया गया है। जहां इस सांग में तीन एक्ट्रेस हैं तो वहीं इसमें विजय चौहान, वेद शर्मा और गोल्डी जायसवाल (goldie jaiswal) भी इनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं।इस सांग को ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है। ‘पियवा दुबईया घुमावे’ में सिंगर-लेखक विजय चौहान ने अदाकारा अप्सरा कश्यप के साथ मिलकर दुबई की सड़कों पर गज़ब के ठुमके लगाए हैं, तो वही भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के साथ गोल्डी जायसवाल की जोड़ी खूब जंच रही है। इसके साथ ही श्वेता महारा और वेद शर्मा भी एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट देते नजर आ रहे हैं। गाने में तीनों जोड़ियों को बराबर की जगह मिली हुई है। इसमें सभी का परफॉर्मेंस लाजवाब है।
गाने में तीनों एक्ट्रेस कहती हैं कि सबके पियवा दिल्ली घुमावे, कलकत्ता घुमावे, बम्बइया घुमावे लेकिन हमरा पियवा दुबईया घुमावे। इसमें दर्शकों को दुबई की एक से बढ़कर एक लोकेशन देखने को मिल रही है। वहीं गाने के म्यूजिक ने तो दिल ही जीत लिया है।
इन सांग्स की शूटिंग के दौरान ही शिल्पी राज के चार गानों ने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए थे, जिसका जश्न उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ मिलकर दुबई में मनाया था। वहीं दुबई में निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग की गई है। हाल ही में कंपनी थाईलैंड में खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का पहला शेड्यूल खत्म करके आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved