img-fluid

Delivery Boy आया था साइकिल से गया Bike से

June 20, 2021

हैदराबाद। भारत देश हमेशा से अपने संस्कारों के चलते विश्व के अन्य देशों के लिए मिसाल बना हुआ है। जब सांप्रदायिक सद्भावना की बात आती है तो भारत विश्व में सबसे अग्रणी माना जाता है, हो भी क्यो नहीं, यहां मदद धर्म की मोहताज नहीं है। यहां किसी गरीब को मदद की दरकार होती है । ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक साइकिल सवार डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) को जनता ने मदद कर बाइक खऱीदकर गिफ्ट में दे दी।
बता दें कि हैदराबाद (Hyderabad) में एक फूड डिलीवरी बॉय 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया। जिसे उसने खाना पहुंचाया, उसने सोशल मीडिया के जरिये रुपये जुटाकर उसे एक बाइक गिफ्ट कर दी बाइक पाकर (Delivery Boy) गदगद हो गया।



बताया जा रहा है कि हैदराबाद के किंग कोटी में रहने वाले रॉबिन मुकेश ने पिछले दिनों फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो में खाना ऑर्डर किया. करीब 20 मिनट बाद डिलीवरी बॉय उनका खाना लेकर उनके घर पहुंचा। डिलीवरी बॉय का नाम मोहम्‍मद अकील अहमद था। यहां रॉबिन ने गौर किया कि अकील 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा था।
इसी भाव से प्रेरित होकर रॉबिन ने उसकी मदद करने करने का फैसला लिया। इसके लिए रॉबिन ने अकील की एक फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद लोगों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स देखकर रॉबिन ने सोशल मीडिया के जरिये अकील के लिए फंड जुटाना शुरू किया।
फिर क्‍या था दान वीरों की झड़ी लग गई और देखते ही देखते चंद घंटे में 60 हजार रुपये आ गए। इसके बाद रॉबिन ने फंड को बंद कर दिया. इस दौरान अकील के लिए 73,370 रुपये एकत्र हो गए थे। रॉबिन ने इन रुपयों में से 65000 रुपये में अकील के लिए टीवीएस-एक्‍सएल मोटरसाइकिल खरीदी और उसे गिफ्ट कर दी। ताकि अकील को अब साइकिल से फूड डिलीवरी में परेशानी ना हो। साथ ही जो पैसे बच गए थे, उसे उसकी कॉलेज की फीस भरने के लिए दे दिया गया।

Share:

  • Father's Day 2021: जानें कब हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास और महत्व

    Sun Jun 20 , 2021
    डेस्‍क। हमारे जीवन में कई रिश्ते होते हैं, जिन्हें हम जिंदगी भर निभाते हैं। हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है। जैसे-भाई-बहन का रिश्ता, चाचा-ताऊ का रिश्ता, मामा-मामी का रिश्ता आदि। लेकिन जब बात पिता के साथ रिश्ते की आती है, तो इसका महत्व बाकी सबसे अलग हो जाता है। हमारे जीवन में पिता का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved