
इंदौर। एक ऑनलाइन पार्सल कंपनी के डिलेवरी बाय ने साथियों के साथ मिलकर 9 मोबाइल फोन उड़ा दिए और उसमें साबुन की बटिट्यां रखकर आर्डर कैसिंल कराते हुए वापस कर दिए। विजयनगर पुलिस ने बताया कि पंकज प्रजापति की शिकायत पर अजय मीणा, राजकुमार मीणा और वसीम खान पर केस दर्ज किया है। पकंज लक्की लॉजिस्टक कंपनी का मैनेजर है। कंपनी में डिलेवरी बॉय के रुप में अजय काम करता है। अजय ने राजकुमार और वसीम के साथ मिलकर कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन 9 मोबाइल मंगाए। डिलेवरी के बाद इन लोगों ने आर्डर कैंसिल करते हुए पार्सल वापस लौटा दिए। इस बीच तीनों ने खेल करते हुए डिलेवरी लेते समय मोबाइल निकाल लिए और उसमें साबुन की बिट्टयां डालकर पार्सल को वापस कर दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved