
नई दिल्ली। दुनियाभर में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF- इक्विटी ट्रेडेड फंड -Equity Traded Fund) की मांग में कमी आई है, लेकिन भारत (India) में इसे लेकर निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। इस साल नवंबर महीने में लगातार आठवें महीने गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में रिकॉर्ड धनराशि का निवेश (Record amount Invested) हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस महीने गोल्ड ईटीएफ में कुल 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1484 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है।
बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल एक भी गोल्ड बॉन्ड न जारी होने के बाद निवेशकों का ट्रेंड गोल्ड ईटीएफ में ज्यादा बढ़ा है। यही कारण है कि भारत में गोल्ड ईटीएफ की मांग बढ़ी है और इसमें निवेश लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर के बाद नवंबर में भी निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ को हाथों-हाथ लिया है। इस साल सिर्फ अप्रैल में ही गोल्ड में 396 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।
बदले नियमों से भी बढ़ा आकर्षण
जानकार कहते हैं कि इस साल केंद्र सरकार ने पूर्ण बजट में गोल्ड ईटीएफ से जुड़े कर नियमों में बदलाव किया है। इनके मुताबिक गोल्ड ईटीएफ को एक साल की अवधि पूरा होने के बाद बेचने पर 12.5 प्रतिशत की दर से पूंजीगत लाभ कर लगेगा। पहले यह निवेशक के कर स्लैब के हिसाब से लगता था। नियमों में इस बदलाव से निवेशकों के लिए अब गोल्ड ईटीएफ पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गया है।
दुनियाभर में घट गया निवेश
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, दुनियाभर में लगातार छह महीने (मई-अक्टूबर) तक निवेश में बढ़ोतरी के बाद नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 2.1 अरब डॉलर यानी 28.6 टन कम हुआ। चीन में सबसे ज्यादा 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश घटा है। यह 20 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है।
इसके अलावा यूरोप, एशिया और अन्य क्षेत्रों में निवेश घट गया। यूरोप में ही लगातार 11वें महीने नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में कमी आई है। इस दौरान सिर्फ नार्थ अमेरिका में बढ़ोतरी देखने को मिली।
भारत में बढ़ता निवेश
नवंबर – 1484
अक्तूबर – 1961
सितंबर – 1,233
अगस्त – 1,611
जुलाई – 1,337
जून – 726
मई – 827
(आंकड़े करोड़ रुपये में)
इसलिए बढ़ रहा ट्रेंड
– अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती
– डॉलर का मजबूत प्रदर्शन
– वैश्विक और घरेलू स्तरों पर सोने में जोरदार तेजी
– सोने की घरेलू मांग में उछाल
आरबीआई ने अक्टूबर में सर्वाधिक सोना खरीदा
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक अक्टूबर में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आ रहा। भारत ने अक्टूबर महीने में अपने स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की, जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई। आरबीआई की यह स्वर्ण खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved