
इंदौर। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में इंदौर के कईबड़े नेता शामिल हुए हैं। इनमें तीन पार्षद भी हैं। उन पर अब दलबदल कानून की गाज गिराने की मांग शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की है और अभिभाषक के जरिए राज्यपाल को इस संबंध में याचिका भी भेजी। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए तीन पार्षद ममता सुभाष सुनेर, शिवम यादव और विनीता धर्मेंद्र मौर्य को पार्षद पद से बर्खास्त कर उक्त वार्डों में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट भाटिया ने की है। उन्होंने अभिभाषक जयेश गुरनानी के माध्यम से राज्यपाल को इस संबंध में याचिका भी भेजी है।
उनका कहना है कि पूर्व में सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने दल बदलकर कमलनाथ सरकार को गिराकर भाजपा सरकार बनाई थी, मगर उसके बाद 22 विधानसभा सीटों पर पुन: चुनाव हुए थे। उसी तर्ज पर इन तीनों पार्षदों को भी पद से बर्खास्त कर उक्त वार्डों में नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। उक्त याचिका और आवेदन राज्यपाल के समक्ष भाटिया ने विधिक अभिमत प्राप्त करने के बाद ही प्रस्तुत किया है और उनका कहना है कि यह पहला मौका है, जब इंदौर नगर निगम के तीन पार्षदों ने इस तरह दलबदल किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved