
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की पहली तिमाही में उपभोक्ता टिकाऊ कंपनियों (Consumer Durables Companies) का प्रदर्शन मिश्रित रहने की संभावना है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की रिपोर्ट (Report) में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कम गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा असर रूम एयर कंडीशनर सेगमेंट (Room Air Conditioner Segment) पर पड़ा है। उपभोक्ता टिकाऊ कंपनियां, ऐसे उत्पाद बनाती हैं, जो लंबे समय तक चलते हैं और जिन्हें बार-बार खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें टिकाऊ सामान भी कहा जाता है।
इसमें कहा गया कि इस साल गर्मियों की शुरुआत में तापमान अपेक्षाकृत कम रहा। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मानसून का समय से पहले आगमन हुआ। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में आरएसी की मांग में 25 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट आ सकती है। यह उच्च आधार से भी प्रभावित है। हालांकि, मांग में कमी के बाजूद तिमाही के दौरान बाजार में कीमतों में कोई बड़ा सुधार नहीं देखा गया।
वहीं वित्त वर्ष 2025 में आरएसी सेगमेंट ने मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर मार्जिन के साथ दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में कमजोर मौसम से वॉल्यूम में गिरावट का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद उद्योग जगत चालू वित्त वर्ष के लिए 10 से 15 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। इसमें कहा गया कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग में सुधार और जनवरी 2025 से लागू होने वाले ऊर्जा मानदंडों में बदलाव भविष्य की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved