img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में बढ़ी भारतीय हथियारों की मांग, अब निर्यात बढ़ाने की तैयारी में भारत

July 17, 2025

नई दिल्‍ली । बीते मई में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पूरी दुनिया ने भारत (India) की सैन्य क्षमता का नमूना देखा। वहीं भारतीय हथियार (Indian Weapons) और वायु रक्षा प्रणाली (Air defense system) भी दुश्मनों के लिए काल साबित हुए। इस ऑपरेशन के बाद अब भारतीय हथियारों का दुनियाभर में डंका बज रहा है। वैश्विक स्तर कर भारतीय हथियारों की मांग बढ़ी है, और ऐसे में भारत हथियारों का निर्यात बढ़ाने की भी तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि इस दशक की शुरुआत से ही, भारत की रक्षा निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2020-21 में भारत का रक्षा निर्यात 8,434 करोड़ रुपये था। वहीं बीते चार सालों में यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान निर्यात में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा भारत मौजूदा समय में 80 देशों को रडार सिस्टम, आर्टिलरी गन, मिसाइल, गश्ती पोत, बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे रक्षा उपकरण निर्यात करता है।


इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत ने न सिर्फ स्वदेशी रक्षा निर्माण को गति दी है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय मिसाइलों और हथियार प्रणालियों की क्षमता का भी प्रदर्शन किया है। बीते दिनों रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइलों की मांग कई गुना एक बढ़ गई है। वहीं भारत के स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम में भी कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है।

विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते- CDS
इस बीच सीडीएस अनिल चौहान ने बुधवार को रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा है कि विदेशी हथियारों पर निर्भर रहकर दुश्मन के साथ नहीं लड़ा जा सकता क्योंकि विदेशी हथियारों की क्षमताएं और कमियां दूसरों को भी पता होती हैं और वे इसका फायदा उठा सकते हैं। जनरल चौहान ने मानव रहित यान और मानव रहित यान रोधी प्रणालियों पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अपनी भौगोलिक परिस्थितियों और रक्षा जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक हथियारों तथा रक्षा प्रणालियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम बनाने के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता जरूरी है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से सबसे बड़ा सबक यह मिला है कि स्वेदशी हथियार और प्रणाली कितनी जरूरी हैं।

Share:

  • जिम ट्रेनर पर गंभीर आरोप:ट्रेनिंग के बहाने बेड टच करता था

    Thu Jul 17 , 2025
    जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में मंगलवार रात हिंदू संगठन (Hindu Organization) के कार्यकर्ता जिम में काम करने वाली एक युवती को लेकर पुलिस (Jabalpur Police) थाने पहुंचे और उसके समर्थन में थाने का घेराव कर दिया। 21 साल की यह युवती एक जिम में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती है। उसने वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved