img-fluid

नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव निष्पक्ष रुप से कराये जाने की मांग

August 05, 2022

महिदपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल आचलिया ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतलाया कि न.पा. परिषद महिदपुर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव 10 अगस्त बुधवार को सपंन होने जा रहे हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के समस्त निर्वाचित पार्षद गण साथ ही कांग्रेस के सभी जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार को विजयश्री दिलवाने के लिए अपनी पूरी सार्मथ्यता साहस और अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ मैदान में रहेंगे। विपक्षी दल द्वारा तरह तरह दबाब प्रभाव एवं सत्ता की ताकत दिखाकर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के अंदर पिछले दिनों में जो प्रशासनिक दुरुपयोग अधिकारियों पर दबाव प्रभाव और पार्टी की दादागिरी भय और आंतक का माहौल निर्मित कर चुनाव में किसी भी स्थिति में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। कांग्रेस हर स्थिति का डट कर एक जुटता के साथ मुकाबला करेगी।


श्री आचलिया ने बताया कि विगत दिनों कांग्रेस पक्ष के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं संगठन प्रमुखों के साथ न.पा.चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन आयोग को भी नव निर्वाचित पार्षद जो अशिक्षित होकर प्रथम मर्तबा निर्वाचित हुए हैं जो चुनाव प्रक्रिया को आंशिक (विशेष कर महिला जन प्रतिनिधि) रुप से ही जानते हैं, उनके प्रक्षिक्षण के लिए कांग्रेस दल द्वारा आग्रह किया गया था, परंतु प्रशासन ने उपेक्षा का भाव ही दिखाया। श्री आचलिया ने बताया कि जहाँ एक ओर महामहिम राष्ट्रपति के चुनाव में समस्त सांसदों को लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं उक्त प्रशिक्षण लोकसभा द्वारा मार्कडिल का नाम दिया गया एवं यही प्रशिक्षण निर्वाचित विधायकों को भी दिया गया तो फिर नव निर्वाचित पार्षदों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के पूर्व क्यों नहीं? अंत में आचलिया ने मांग की है कि चुनाव निष्पक्ष होकर किसी प्रकार का भय का माहौल निर्मित ना हो एवं प्रत्येक दल के एक-एक जन प्रतिनिधि जो अपने-अपने पार्षद दल को चुनाव प्रक्रिया में मार्गदर्शन दे सके जो उन्हें परिषद कक्ष में अपने-अपने पार्षद दलों के साथ उपस्थिति रह सके।

Share:

  • सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कालूहेड़ा से निकाली आकर्षक झांकी के साथ कावड़ यात्रा

    Fri Aug 5 , 2022
    बड़ी संख्या में श्रद्धालु निकले नाचते गाते जल चढ़ाने पानबिहार। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कालूहेड़ा से कावड़ यात्रा शुरू हुई। बड़ी संख्या में नाचते गाते कावडिय़ों का दल पैदल चलकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। वहीं उज्जैन से ओंकारेश्वर तक कांवडिय़ों का जत्था महाकालेश्वर उज्जैन से शिप्रा का जल लेकर ओंकारेश्वर पहुंच कर जलाभिषेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved