img-fluid

इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू पर केस दर्ज करने की मांग, जानिए पूरा मामला

March 27, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में अभिनेत्री तापसी पन्नू पर हिन्द रक्षक संगठन (hind rakshak organization) ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवता (Hindu deities) का अपमान करने का आरोप लगाया है। सगंठन संयोजक एकलव्य गौड़ ने छत्रीपुरा थाने में तापसी के खिलाफ शिकायत भी की है। संस्था हिंद रक्षक ने इस मामले में अभिनेत्री तापसी पर केस दर्ज करने की मांग की है। शिकायत शिकायत में लिखा है कि केस दर्ज नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा। एकलव्य गौड़ सोमवार को अपने साथियों के साथ छत्रीपुरा थाने पहुंचे।

यहां उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर अश्लीलता फैलाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। गौड़ ने पुलिस अफसरों को उस तस्वीर के स्क्रीन शाॅट भी सबूत के तौर पर भेजे, जिसमें खुली ड्रेस में तापसी ने एक हार पहना है। जिसके पेंडल पर देवी बनी है।


गौड़ ने कहा कि कार्रवाई नहीं होती है तो फिर संगठन सड़कों पर इसका विरोध करेंगे। छत्रीपुरा पुलिस अब इसकी जांच करेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 14 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था। वीडियो एक फैशन शो का है। तापसी ने खुले गले की ड्रेस पर देवी लक्ष्मी मां का लॉकेट गले में पहन रखा है। इस बात पर हिन्दू संगठन ने आपति्त दर्ज कराई है।

गौड़ का कहना है कि जानबूझ कर अभिनेत्री ने हिन्दू समाज का अपमान किया है। आपको बता दे कि एकलव्य गौड़ विधायक मालिनी गौड़ के बेटे है और भाजपा की नगर कार्यकारिणी में पदाधिकारी भी है। इससे पहले उन्होंने कामेडियन मुनव्वर फारुकी का इंदौर में शो रुकवा दिया था और कामेडियन पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तुकोगंज पुलिस के हवाले कर दिया था। मुनव्वर को काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और सुप्रीम कोर्ट से उसकी जमानत हुई थी।

Share:

  • MP: शासकीय सेवा से बर्खास्त हुए आनंद राय, कहा- कोर्ट में दूंगा चुनौती

    Mon Mar 27 , 2023
    इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने इंदौर के हुकुमचंद चिकित्सालय में (पीजीएमओ नेत्ररोग) चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ और वर्तमान में निलंबित (currently suspended) चल रहे डॉ. आनंद राय को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई राय पर आठ आरोपों की जांच के बाद नौकरी में कदाचरण को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved