
भोपाल। लाडली बहन योजना (Laadli Behan Yojana) आने के बाद से मध्य प्रदेश में लगातार वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) बढ़ाने की मांग उठ रही है। अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने सरकार को एक पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उमंग सिंघार ने वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किये जाने का अनुरोध किया है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उमंग ने पत्र में लिखा-श्री बाल कृष्ण चतुर्वेदी एवं अन्य पेंशनरों से प्राप्त संयुक्त हस्ताक्षरित एवं बीजेपी का संकल्प पत्र मूलत: संलग्न है, जिसमें सभी पेंशनरों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किये जाने का अनुरोध किया है। उक्तानुसार पेंशन वृद्धि का अनुरोध है।
फिलहाल, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 600 मासिक सहायता मिलती है, जो उनकी जरूरतों के हिसाब से बेहद कम है। वहीं, विधवा (कल्याणी) महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी इसी राशि पर गुजारा करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए सरकार पेंशन राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
वर्तमान में, सरकार 55 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को हर महीने 331 करोड़ की पेंशन राशि वितरित करती है। यदि नई योजना को मंजूरी मिलती है, तो सरकार को हर महीने लगभग ₹827 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। यानी सरकार पर हर महीने 496 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved