
भोपाल। सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में राम जन्मभूमि पर नव निर्मित श्री रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। श्री रामलला के दर्शन हेतु प्रदेश भर से काफी संख्या में दर्शनार्थी अभी से दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज से जाने वाले यात्रियों के लिए भोपाल के राजा भोज विमान तल से अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय विमान तल तक सीधी फ्लाइट शुरू किये जाने से प्रदेश के दर्शनार्थी को सुविधा होगी और दर्शनार्थी एक ही दिन में श्री रामलला के दर्शन कर भोपाल वापस आ सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved