img-fluid

कपड़ा व्यापारी के चोरी हुए मोबाइल में छुपा हत्या का राज

March 07, 2025

इन्दौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में कपड़ा व्यापारी सचिन चोपड़ा की हत्या में एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। आशंका है कि यह वही शख्स है, जो सचिन के घर दो दिनों से रुका था। इसी ने हत्या की और भाग गया। फुटेज में दिख रहे इस संदिग्ध व्यक्ति के फोटो सचिन की मां और ससुरालपक्ष के सभी लोगों को दिखाए, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इसे कोई भी पहचानता नहीं, जबकि यह शख्स सचिन के घर आता जाता रहता था और रुकता था।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले सचिन के घर में उसका शव मिला था, उसकी हत्या की गई थी। सचिन के घर से उसका मोबाइल चोरी हुआ है। यह मोबाइल हत्या करने वाला लेकर गया है। पुलिस ने मोबाइल की काल लोकेशन निकाली, लेकिन ऐसा कुछ भी हाथ नहीं लगा, जिससे शंका की जा सके। हां यह जरूरी है कि हत्या करने वाला घर से मोबाइल के अलावा ज्वेलरी और नकदी नहीं लेकर गया, जिससे पुलिस आशंका जता रही है कि कहीं मोबाइल में ऐसा वीडियो या आडियो तो नहीं था, जिसके चलते सचिन की हत्या की गई।


बहरहाल आरोपी के पकड़ाने के बाद इस सवाल का जवाब मिलेगा। फुटेज में इस संदिग्ध के दिखने केबाद अन्य कैमरे भी देखे गए, जिसमें मल्हारगंज तक यह व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ और उसके बाद किसी भी भी फुटेज में नहीं दिखा। आशंका है कि यह संदिग्ध शहर छोडक़र भाग चुका है, इसके चलते कुछ टीमें शहर के बाहर इसकी तलाश में भेजी गई है, जबकि कुछ टीमें मल्हारगंज और उसके आसपास के इलाकों में इस संदिग्ध फुटेज लोगों को दिखाते हुए उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Share:

  • मोदी-जिनपिंग की बैठक के बाद भारत-चीन को सभी स्तरों पर मिले सकारात्मक नतीजे- विदेश मंत्री वांग यी

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले वर्ष रूस के कजान में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच सभी स्तरों पर सकारात्मक नतीजे मिले हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार यह बात कही। उन्होंने कहा, “भारत-चीन संबंधों में ‘‘सकारात्मक प्रगति’’ हुई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved