img-fluid

19 टीेएसएम मशीनों के भरोसे जिले का सीमांकन

March 07, 2025

  • टेण्डर जारी किए, निविदाए भराई, लेकिन अब भी कमी बनी है

इंदौर। निविदाएं जारी होने के बावजूद इंदौर जिले का सीमांकन 19 टीएसएम मशीनों के भरोसे ही है। 6 से अधिक निजी कम्पनियों ने मशीन उपलब्ध कराने के लिए टेण्डर भरे, लेकिन उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक इंदौर जिले के किसान अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए इंतजार कर रहे हैं। 1699 प्रकरण तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लम्बित बताए जा रहे हैं। कलेक्टर आशीषसिंह ने पांच हजार से अधिक सीमांकन के प्रकरणों को निपटाने के लिए निजी एजेंसियों से मशीनें किराए पर लेकर जमीनें नपवाने की अभिनव पहल की थी, लेकिन यह पहल भी खटाई में जाती नजर आ रही है।


महीनों पहले जारी की गई निविदाएं अब भी अटकी पड़ी हैं। दस तहसीलों के प्रकरणों को निपटाने के लिए पटवारियों और नायब तहसीलदारों को 19 टीएसएम मशीनों के भरोसे ही काम करना पड़ रहा है। जिले के राजस्व न्यायालय में पिछले दिनों सीमांकन के 16490 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें से अब भी 1699 प्रकरण लम्बित बताए जा रहे हैं। मशीनों की संख्या कम होने के कारण किसानों का नंबर देर से आ रहा है, जिसके कारण दिन-ब-दिन लंबित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशिक्षित सर्वेयर की उपलब्धता नहीं होने के कारण उक्त मामले अटके हुए हैं।

Share:

  • ग्रामीण इलाकों के ढाबों पर पुलिस का छापा

    Fri Mar 7 , 2025
    इंदौर। ग्रामीण पुलिस इलाके में हो रही शराबखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है। कुछ दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र के भगवती ढाबे के बाहर शराब के नशे में युवक-युवतियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान खूब मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीण पुलिस अफसरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved