
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने कहा कि वोटर लिस्ट में धांधली कर (By rigging the Voter List) लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है (Democracy is being Destroyed) ।
इमरान मसूद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का समर्थन करते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ है, जिसके जरिए वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है और लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सब कुछ सामने आ रहा है कि कैसे भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच वोट बांटे हैं। भाजपा की चुनावी मशीनरी के बिना यह गठजोड़ संभव नहीं था। यह चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत, व्यवस्था में हेरफेर, वोट चुराने के साथ यह लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर बिहार में ‘वोट चोरी’ कर रहा है और कुछ भाजपा नेताओं के पास दोहरे मतदाता पहचान पत्र हैं। मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला देवी के मामले में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि इनके पास दो वोटर कार्ड हैं। राहुल गांधी के आरोप पर मसूद ने कहा कि आरोप तो चुनाव आयोग पर लगाया जा रहा है, भाजपा इस पर जवाब क्यों दे रही है? क्या वह चुनाव आयोग के प्रवक्ता बन गए हैं? जस्टिस वर्मा मामले में जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से तीन सदस्य संसदीय कमेटी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि अभी समिति की रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना अनुचित होगा।
15 अगस्त पर मीट की दुकान बंद करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर मीट को ही बंद कर देना चाहिए। हम बीफ एक्सपोर्ट में नंबर-1 बनेंगे, लेकिन लोगों को मीट खाने से रोकेंगे? क्या सब कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है? मैं बीफ नहीं खाता हूं, लेकिन कई लोग मांसाहारी हैं। देश में 14 प्रतिशत जनसंख्या मुसलमानों की है, जिनमें 82 प्रतिशत लोग मांसाहारी हैं। ऐसे में यह क्या तमाशा चल रहा है? बता दें कि मीट की दुकान बंद करने के फैसलों को लेकर कुछ विपक्षी सांसदों ने भी ऐतराज जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved